उत्तराखंड
DAV कॉलेज की दीवार गिरने से भाई- बहन आए चपेट में, बहन की मौत, छात्रों ने किया जमकर बवाल
देहरादून के प्रतिष्ठित डीएवी कॉलेज की पीछे की दीवार देर रात अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से स्कूटी सवार भाई बहन गंभीर रुप से घायल हो गए। बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। हादसे के बाद से कॉलेज में जमकर बवाल हो रहा है। छात्र संगठन धरने पर बैठकर विरोध कर रहे हैं। देहरादून के करनपुर स्थित डीएवी कॉलेज की पीछे की दीवार बृहस्पतिवार की रात अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में भाई बहन आ गए। हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुषमिता तोमर और रघुवीर तोमर भाई बहन स्कूटी से करनपुर से जा रहे थे। रघुवीर तोमर देहरादून में डीएवी में पढ़ता है। जो कि करनपुर में कमरा लेकर रह रहा है। उसकी बहन सुषमिता पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्क सहायक के पद पर कार्यरत थी। हाल ही में उसकी नौकरी लगी थी। सुषमिता अपने भाई के यहां आई हुई थी। रात करीब साढ़े आठ बजे के करीब भाई-बहन स्कूटी से करनपुर घूमने आए थे।
तभी डीएवी कॉलेज की बैक वाली दीवार भरभरा कर गिर गई। दोनों इसकी चपेट में आ गए। सुषमिता की मौके पर मौत हो गई जबकि रघुवीर तोमर का इलाज चल रहा है। वह भी गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद से कॉलेज में छात्रों ने देर रात डीएवी कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय और मुख्य गेट के आगे नारेबाजी करते हुए प्राचार्य से इस्तीफे की मांग की। छात्रों ने कहा, करीब डेढ़ महीने पहले ही कॉलेज प्रशासन को दीवार की हालत के बारे में बताया गया था। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। घायल छात्र, छात्र संगठन इकाई से जुड़ा था। ऐसे में छात्रोें का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com