उत्तराखंड
दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई डिलीवरी बॉय की स्कूटी, गले में पहने काले धागे से कटी श्वास नली
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर देहरादून जिले से सामने आ रही है। पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एमडीडीए फ्लैट्स के सामने एक स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा टकराई। जिसमें स्कूटी सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस ने घायल युवक को प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे डेड करार दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना रात 2:45 बजे मिली थी। माजरा के शक्ति विहार निवासी 43 वर्षीय अभिषेक सहगल अपनी स्कूटी से मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की तरफ जा रहे थे, ट्रांसपोर्ट नगर के पास एमडीडीए के फ्लैट्स के सामने स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उन्हें प्राइवेट एंबुलेंस से प्रकाश दीप अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच में पता चला कि अभिषेक ने गले में नायलॉन का धागा पहना था, जो हादसे के दौरान कहीं फंस गया, जिसकी वजह से सांस नली कटती गई। अस्पताल पहुंचने तक अत्यधिक खून बहने की वजह से मौत हो गई। डॉक्टरों को नायलॉन का धागा सांस नली में फंसा नजर आया। अभिषेक ब्लिंकिट के लिए डिलीवरी बॉय का काम करते थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
![](https://gairsainlive.com/wp-content/uploads/2021/08/GairsainLive_logo_v1.2.gif)