उत्तराखंड
दुबई पहुंचे सीएम धामी, मंत्री धन सिंह और अधिकारियों के साथ हुआ जोरदार स्वागत
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के साथ “इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड” अभियान में प्रतिभाग हेतु दुबई प्रवास पर जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान दुबई एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने बेहद गर्मजोशी से स्वगात किया। राज्य सरकार का लक्ष्य “इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड” अभियान के तहत संयुक्त अरब अमीरात से उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से संवाद स्थापित कर उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश के लिये प्रोत्साहित करना है ताकि राज्य में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा अधिक से अधिक निवेश किया जा सके।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर अपने दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “दुबई एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं। ‘इन्वेस्ट इन उत्तराखंड” अभियान के तहत संयुक्त अरब अमीरात में उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से भेंटकर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड में निवेश की असीम संभावनाओं के विषय में अवगत कराऊंगा’। बता दे, वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक 40 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हो चुका है। लंदन, बर्मिंघम और दिल्ली में हुए रोड शो में निवेशकों के साथ निवेश पर करार किया गया। सरकार ने निवेशक सम्मेलन के लिए 2.50 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। सम्मेलन से पहले लगभग 30 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की रणनीति बनाई गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com