Connect with us

साउथ सुपरस्टार नानी की आगामी फिल्म ‘हिट 3’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आये अभिनेता 

मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार नानी की आगामी फिल्म ‘हिट 3’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आये अभिनेता 

साउथ सुपरस्टार नानी की आगामी फिल्म ‘हिट 3’ का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। एक्शन और मारधाड़ से भरपूर इस ट्रेलर में नानी पुलिस अधिकारी के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया लगातार शेयर कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 31 सेकंड का है, जो नानी के प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस ट्रेलर में नानी पुलिस अधिकारी अर्जुन सरकार के दमदार अंदाज में नजर आए, जो पल भर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाता है। HIT 3 के ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है कि नानी इस फिल्म में अर्जुन सरकार नाम के एक गुस्सैल पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जो गलती करने वालों को माफी नहीं बल्कि सजा देता है। हिट: द थर्ड केस 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की उत्सुकता फिल्म की रिलीज को लेकर और अधिक बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें -  बाबिल खान की आगामी फिल्म 'लॉगआउट' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 18 अप्रैल को जी5 पर दस्तक देगी फिल्म 

‘अब की बार अर्जुन सरकार’ यही है फिल्म की पंच लाइन। ‘HIT 3’ में नानी का दमदार एक्शन देखकर थर-थर कांपेंगे दुश्मन। यूट्यूब पर इसका ट्रेलर 11.30 के आसपास रिलीज किया गया था, जिसे अभी तक 4 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं।

नानी के प्रशंसक फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक फैन ने लिखा, ‘खूनी रोंगटे खड़े कर देने वाले’, एक और फैन ने लिखा, ‘अबकी बार अर्जुन सरकार’, एक और फैन ने लिखा, ‘शुभकामनाएं टीम..’, एक और फैन ने लिखा, ‘नानी अन्ना’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया नानी क्या स्क्रिप्ट है’, एक और फैन ने लिखा, ‘क्रूरता अपने चरम पर है’

यह भी पढ़ें -  मेगास्टार चिरंजीवी की आगामी फिल्म 'विश्वंभरा' का पहला गाना 'रामा रामा' हुआ जारी

एक और फैन ने लिखा, ‘अरे वाह, यह ट्रेलर अगले स्तर का है’, एक और फैन ने लिखा, ‘हमेशा नानी श्रीनिधि का समर्थन करूंगा’ ,एक और फैन ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि हिट फ्रैंचाइजी एक एक्शन फिल्म में बदल रही है’, एक और फैन ने लिखा, ‘नानी अन्ना ब्लॉकबस्टर’

फिल्म ‘हिट: द थर्ड’ केस में नेचुरल स्टार नानी के अलावा केजीएफ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह हिट सीरीज की तीसरी फिल्म है, जिसे एक बार फिर सैलेश कोलानू ने निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें -  मोहनलाल की फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' की सिनेमाघरों में रफ्तार हुई धीमी, लाखों में सिमट रही कमाई

(साभार)

Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305