Connect with us

बाबिल खान की आगामी फिल्म ‘लॉगआउट’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 18 अप्रैल को जी5 पर दस्तक देगी फिल्म 

मनोरंजन

बाबिल खान की आगामी फिल्म ‘लॉगआउट’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 18 अप्रैल को जी5 पर दस्तक देगी फिल्म 

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बना ली है। डेब्यू फिल्म ‘कला’ से ही उन्होंने दर्शकों के बीच खास जगह बना ली। ‘द रेलवे मेन’ में भी उनकी तारीफ हुई। एक्टर इन दिनों फिल्म ‘लॉगआउट’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फोन को दुनिया मानने वालों की कहानी
फिल्म ‘लॉगआउट’ का विषय ऐसा है, जो जेन-जी (Gen Z) से सीधे तौर पर जुड़ा है। यह टेक फिल्म है। फिल्म में बाबिल एक ऐसे युवा की भूमिका में हैं, जिसके लिए उसका मोबाइल ही पूरी दुनिया है। वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। उसे यह भ्रम है कि पूरी दुनिया वह चलाता है। मगर, एक दिन अचानक उसका फोन गुम जाता है और उसकी पूरी दुनिया ही गुम जाती है।

यह भी पढ़ें -  अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 

इस ओटीटी पर देखें
बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म ‘लॉगआउट’ के ट्रेलर की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘हम जो कंज्यूम करते हैं और जो हमें कंज्यूम करता है, उसके बीच की रेखाएं धुंधली होने वाली हैं’। फिल्म ‘लॉगआउट’ 18 अप्रैल को जी5 पर रिलीज होगी। इसमें रसिका दुग्गल, गंधर्व देवान और निमिषा नायर जैसे सितारें हैं।

यह भी पढ़ें -  सिनेमाघरों में नहीं चला मोहनलाल की फिल्म  'एल 2 एम्पुरान' का जादू, लगातार घट रही कमाई

नेटिजन्स को पसंद आया ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं। बाबिल खान का अभिनय दर्शकों को पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘शानदार काम। बाबिल आप प्रमोशन नहीं करते, तब भी आपकी फिल्में देखी ही जाती हैं’। अपनी इस फिल्म को लेकर बाबिल ने एएनआई से बात की और कहा, ‘यह किरदार अदा करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को इन सबसे डील करना पड़ता है। यह फोन और सोशल मीडिया का मसला नहीं है, बल्कि आप इनका इस्तेमाल कैसे करते हो, यह मायने रखता है’।

यह भी पढ़ें -  90 के दशक की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ एक बार फिर से देगी सिनेमाघरों में दस्तक, फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी

(साभार)

Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305