Connect with us

नाबालिग ने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी हत्या, युवती की बहन ने बताया पुलिस को सच

उत्तराखंड

नाबालिग ने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी हत्या, युवती की बहन ने बताया पुलिस को सच

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। यहां एक नाबालिग किशोरी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को तपोवन रोड स्थित जंगल में दफना दिया। मामले का खुलासा आरोपी किशोरी की बहन ने किया है। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं खुलासा  होने पर पुलिस और परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून से प्रयागराज के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें श्रद्धालु कब से कर सकेंगे सफर

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला थाना रायपुर क्षेत्र का है।  17 मार्च को क्षेत्र के चिड़ोवाली में रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इस मामले की जांच में पता चला कि किशोरी का करनपुर निवासी आकाश के साथ प्रेम प्रसंग है। आकाश भी उसी दिन से घर से फरार है। पुलिस अभी किशोरी और आकाश की तलाश में जुटी ही थी कि रविवार को किशोरी की बहन ने खुद मयूर विहार चौकी पहुंचकर बहन के लौटने की सूचना दी। इसके साथ ही महिला ने पुलिस को बताया कि आकाश और उसकी बहन ने किसी युवक की हत्या कर दी है। ऐसे में चौकी इंचार्ज ने बाल कल्याण अधिकारी के साथ किशोरी से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand weather:बारिश और बर्फबारी के बाद अब क्या है मौसम का हाल, नए साल में कैसा रहेगा?

आरोपी किशोरी ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि उसे अपने प्रेमी के पड़ोसी से प्‍यार हो गया। जब इसका पता पहले प्रेमी को लगा तो उसने दोनों के बारे में बुरी बातें प्रचारित करना शुरू कर दिया। इसके बाद पहले प्रेमी को रास्‍ते से हटाने के लिए अपराध को अंजाम दिया गया। एक नाबालिग ने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी और इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों असम चले गए। जब उन्हें पता चला कि हत्या की किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई है तो दोबारा देहरादून आ गए। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराचल प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह, सीएम धामी हुए शामिल
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305