Connect with us

UKSSSC पेपर लीक मामले के आरोपियों की ज़मानत निरस्त..STF ने कोर्ट में की प्रभावी पैरवी

उत्तराखंड

UKSSSC पेपर लीक मामले के आरोपियों की ज़मानत निरस्त..STF ने कोर्ट में की प्रभावी पैरवी

आखिरकार तमाम फाजिहत के बाद और सीएम धामी के सख्त निर्देशों के बाद STF कोर्ट में आज प्रभावी पैरवी करती दिखी जिसके चलते UKSSSC पेपर लीक मामले के आरोपियों क़ो ज़मानत निरस्त हो गई। UKSSSC परीक्षा घोटाले से सम्बन्धित प्रकरणो मे एसटीएफ की प्रभावी पैरवी के चलते आयोग के अधिकारियों की जमानत खारिज।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 में हुई धाधंली के संबंध में सर्तकता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0 संख्या-1/2020 धारा 420, 465, 467, 468, 471, 409, 201, 120 बी, भा0द0वि एवं धारा 13(1)डी सपठित धारा 13(2) भ्र0नि0अधि0 जिसकी विवेचना उत्तराखण्ड शासन के आदेश से वर्तमान में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पीएम स्वनिधि में उत्तराखंड ने किया शत - प्रतिशत लक्ष्य हासिल, योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को कारोबार शुरू करने के लिए दी जाती है बिना गारंटी के ऋण सुविधा

उक्त अभियोग में SSP एसटीएफ़ के निर्देशन में एसटीएफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उत्तराखण्ड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डा0 रघुवीर सिंह रावत, तत्कालीन सचिव डा0 मनोहर सिंह कन्याल सहित 12 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी है।

उक्त अभियोग में अभियुक्त डा0 रघुवीर सिंह रावत, डा0 मनोहर सिंह कन्याल द्वारा अपनी जमानत हेतु माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें आज दिनांक 07-11-2022 को विशेष न्यायाधीश सतर्कता/अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय देहरादून के न्यायालय में सुनवाई हुयी। अभियुक्तो द्वारा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्रो के विरोध में एसटीएफ देहरादून द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष अभियुक्तगणो के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य व प्रभावी पैरवी की गयी। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तो की जमानत निरस्त की गयी है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305