मनोरंजन
वरुण-जान्हवी की नई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का पहला गाना ‘बिजुरिया’ रिलीज
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। यह गाना साल 1999 के सोनू निगम के हिट गीत ‘बिजुरिया’ का रीक्रिएशन है, जिसे तेज और एनर्जेटिक म्यूजिक के साथ फिल्म में पेश किया गया है। डांस नंबर होने की वजह से गाने में दोनों सितारों के जबरदस्त मूव्स देखने को मिल रहे हैं।
गाने में सितारों का जलवा
गाने की शुरुआत में मनीष पॉल पगड़ी लगाए नजर आते हैं। शुरुआती लाइन्स किसी हद तक ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के टाइटल ट्रैक की याद दिलाती हैं। इसके बाद वरुण धवन की एंट्री होती है और वह अपने शानदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर छा जाते हैं। जान्हवी कपूर साड़ी में अपनी हॉटनेस और ग्रेस दिखाती नजर आती हैं। गाने में फिल्म की पूरी लीड कास्ट—रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल—भी नजर आती हैं।
1999 के हिट गाने का नया अवतार
यह गाना सोनू निगम के म्यूजिक अल्बम ‘मौसम’ के गीत ‘बिजुरिया’ का रीमिक्स है। मूल गाने में सोनू निगम की आवाज और उनके स्टाइलिश हुक स्टेप्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस रीक्रिएशन में पुराने हुक स्टेप को फिल्म में दोबारा पेश किया गया है और कुछ नई लाइन्स जोड़कर इसे और ताजगी दी गई है।
बॉक्स ऑफिस टक्कर तय
वरुण-जान्हवी की यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी अहम भूमिकाओं में हैं। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ से होने वाली है।
(साभार)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
