Connect with us

अरबाज खान की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ का टीज़र हुआ रिलीज

मनोरंजन

अरबाज खान की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ का टीज़र हुआ रिलीज

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ का हॉरर-कॉमेडी रंग छाया हुआ है, लेकिन इसी महीने एक और दमदार हॉरर फिल्म दर्शकों की धड़कनें बढ़ाने आ रही है। अरबाज खान, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, महेश मांजरेकर और आदित्य श्रीवास्तव स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘काल त्रिघोरी’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। रिलीज से पहले सामने आया ये टीज़र काफी टेंशन, डर और सस्पेंस भरने वाला है।

टीज़र की शुरुआत ही चेतावनी के साथ होती है—“बेहतर अनुभव के लिए हेडफोन लगाए।” इसके बाद एक रहस्यमयी पुरानी हवेली, बिजली की गड़गड़ाहट, अंधेरे में मंडराता काल, डर पैदा करने वाली गुड़िया और एक काली बिल्ली जैसे विजुअल्स टीज़र को और भी spine-chilling बना देते हैं। वीडियो का हर सीन बता रहा है कि कहानी सिर्फ डर पर नहीं, बल्कि एक गहरी साजिश और आत्माओं की दुनिया से जुड़े रहस्यों पर आधारित है।

यह भी पढ़ें -  आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा' की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार हुई धीमी, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

फिल्म की कहानी एक ऐसी हवेली में अनफोल्ड होती है, जहां इन्वेस्टीगेशन के लिए गए लोगों को अनोखे और अनसुलझे रहस्य मिलता है। गुड़िया को छूने की मनाही, और काली बिल्ली का रक्षक के रूप में होना—ये सब फिल्म को अलग तरह की उत्सुकता दे रहे हैं। ‘काल त्रिघोरी’ 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी और इसका ट्रेलर 5 नवंबर को आएगा।

यह भी पढ़ें -  ‘कांतारा चैप्टर 1’ का हिंदी वर्जन बना सुपरहिट, पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

इस फिल्म का निर्देशन नितिन वैद्य ने किया है और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। प्रोडक्शन शिरीष वैद्य, नितिन घटालिया और मानसुख तलसानिया कर रहे हैं। फिल्म में राजेश शर्मा, मुग्धा गोडसे सहित कई कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। टीज़र आने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है और अरबाज खान के रिटर्न को लेकर भी दर्शकों की दिलचस्पी साफ दिख रही है।

यह भी पढ़ें -  राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ सिनेमाघरों में रिलीज, फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

(साभार)

Ad Ad
Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305