Connect with us

छठे दिन डगमगाई ‘जॉली एलएलबी 3’, इतने करोड़ रुपये का किया कलेक्शन

मनोरंजन

छठे दिन डगमगाई ‘जॉली एलएलबी 3’, इतने करोड़ रुपये का किया कलेक्शन

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 इन दिनों सुर्खियों में है। कोर्टरूम ड्रामा के तड़के के साथ इस बार फिल्म में किसानों की समस्याओं और उनके संघर्ष को कहानी का केंद्र बनाया गया है। दर्शक इसे भावनाओं, हास्य और सामाजिक संदेश के बेहतरीन मेल के रूप में देख रहे हैं।

छठे दिन की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज़ के 6वें दिन यानी बुधवार को लगभग 3.2 करोड़ रुपये की कमाई की। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 6.5 करोड़ रुपये था, ऐसे में एक दिन के भीतर गिरावट साफ देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें -  ‘निशानची’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी सुरुआत, दो दिन में कमाए सिर्फ 34 लाख रुपये

कुल कलेक्शन और बजट

अब तक जॉली एलएलबी 3 ने करीब 68.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जबकि फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये माना जा रहा है। यानी फिल्म अभी तक अपने बजट का आधा हिस्सा ही वसूल कर पाई है।

कलाकार और कहानी का असर

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी के साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, गजराज राव, अमृता राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे सितारों ने भी अपने अभिनय से फिल्म को मजबूती दी है। कहानी किसानों की पीड़ा को सामने रखते हुए हल्के-फुल्के हास्य से दर्शकों को बांधे रखती है।

यह भी पढ़ें -  'जॉली एलएलबी 3' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, तीन दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

मुकाबले में दूसरी फिल्में

बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 को मिराय और डेमन स्लेयर जैसी फिल्मों से टक्कर मिल रही है। बुधवार को जहां डेमन स्लेयर ने 64 लाख रुपये की कमाई की, वहीं साउथ की फिल्म मिराय ने लगभग 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

(साभार)

Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305