Connect with us

सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र रूप, सुधीर बाबू बने शिव भक्त — ‘जटाधरा’ का धमाकेदार टीजर रिलीज

मनोरंजन

सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र रूप, सुधीर बाबू बने शिव भक्त — ‘जटाधरा’ का धमाकेदार टीजर रिलीज

दर्शकों के लंबे इंतज़ार के बाद सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की पौराणिक थ्रिलर ‘जटाधरा’ का बहुप्रतीक्षित टीजर जारी हो गया है। टीजर में सोनाक्षी सिन्हा अपने अब तक के सबसे अलग और आक्रामक अंदाज में नजर आ रही हैं। माथे पर लाल तिलक, भारी गहनों से सजी और हाथ में चमकती तलवार थामे, वह दुश्मनों पर क्रोधपूर्ण प्रहार करती दिखती हैं। उनकी आंखों में उभरता गुस्सा और दृढ़ता दर्शकों को तुरंत कहानी से जोड़ देता है।

यह भी पढ़ें -  अनुष्का शेट्टी की आगामी फिल्म 'घाटी' का ट्रेलर रिलीज, एक्शन अवतार में नजर आई अभिनेत्री 

टीजर का दूसरा बड़ा आकर्षण हैं सुधीर बाबू, जो शिव भक्त के रूप में स्क्रीन पर उतरते हैं। गले में रुद्राक्ष, माथे पर तिलक और हाथ में त्रिशूल लिए वह सोनाक्षी के किरदार के सामने युद्धरत दिखाई देते हैं। यह टकराव फिल्म की कहानी का अहम मोड़ संकेत देता है।

पौराणिक कथाओं में लिपटी डार्क फैंटेसी
‘जटाधरा’ भारतीय पौराणिक कथाओं को रोमांचक एक्शन, डार्क फैंटेसी और आधुनिक विजुअल इफेक्ट्स के साथ पिरोने का प्रयास है। पोस्टर और टीजर में गरजते बादल, त्रिशूल की चमक और देवत्व से भरे दृश्य कहानी को रहस्यमय और भव्य बनाते हैं।

यह भी पढ़ें -  IMDb पर छाई ‘महावतार नरसिम्हा’, बनी भारत की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म

निर्माण और रिलीज़
जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा के प्रोडक्शन में बनी, वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म शानदार VFX और सिनेमैटिक अनुभव का वादा करती है। टीजर 8 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ है, जबकि फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

(साभार)

Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305