Connect with us

‘निशानची’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी सुरुआत, दो दिन में कमाए सिर्फ 34 लाख रुपये

मनोरंजन

‘निशानची’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी सुरुआत, दो दिन में कमाए सिर्फ 34 लाख रुपये

शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कई नई फिल्मों ने एंट्री ली। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रही अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’, जबकि अनुराग कश्यप की गैंगस्टर ड्रामा ‘निशानची’ भी उसी दिन रिलीज़ हुई। हालांकि उम्मीदों के विपरीत ‘निशानची’ की शुरुआत बेहद फीकी रही और फिल्म पहले ही दिन दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम दिखी।

पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन
रिलीज़ डे पर फिल्म ने सिर्फ 9 लाख रुपये का कारोबार किया। शनिवार यानी दूसरे दिन हल्की बढ़त तो दिखी, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया।

यह भी पढ़ें -  अर्जुन बिजलानी बने ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन के विजेता, आरुष भोला रहे रनर-अप

दो दिन का टोटल कलेक्शन
दोनों दिनों को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन महज़ 34 लाख रुपये तक ही पहुंच पाया है। लगभग 25 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म के लिए यह आंकड़ा काफी निराशाजनक माना जा रहा है। शुरुआती प्रदर्शन से ही यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म का सफर कठिन रहने वाला है।

यह भी पढ़ें -  ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

कलाकार और किरदार
फिल्म ‘निशानची’ के जरिए शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

कहानी की झलक
कहानी दो जुड़वा भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे की तरह दिखते तो हैं लेकिन उनकी सोच और मूल्य बिल्कुल अलग हैं। फिल्म में भाईचारे, विश्वासघात, प्रेम और मुक्ति जैसे भावों को पेश किया गया है, साथ ही एक्शन, रोमांस और ड्रामा का मिश्रण दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़ें -  दिलजीत- सान्या का नया गाना ‘चार्मर’ रिलीज, एक्ट्रेस के ग्लैम लुक और डांस ने लूटा फैंस का दिल

(साभार)

Ad Ad
Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305