मनोरंजन
‘वध 2’ की रिलीज डेट फाइनल: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता फिर मचाएंगे धमाल, इस दिन सिनेमाघरों में होगी एंट्री
साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट थ्रिलर फिल्म ‘वध’ का सीक्वल अब आधिकारिक रूप से तय हो गया है। मेकर्स ने ‘वध 2’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, जिसमें एक बार फिर दर्शकों को संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की दमदार जोड़ी देखने को मिलेगी।
फिल्म मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक 17 सेकंड का टीज़र क्लिप जारी करते हुए बताया कि ‘वध 2’ अगले साल 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्ट में लिखा गया— “संघर्ष नया, कहानी नई, क्या गलत और क्या है सही — जानिए 6 फरवरी को।”
‘वध 2’ का निर्देशन जसपाल सिंह संधू कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। इसका निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा लव फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।
पहली फिल्म ‘वध’ को अपने अनोखे क्राइम और इमोशनल ड्रामा के लिए खूब सराहा गया था। फिल्म में एक बुजुर्ग दंपति की कहानी दिखाई गई थी, जो हालात के चलते अपराध करने को मजबूर हो जाता है। संजय मिश्रा के गहन अभिनय और नीना गुप्ता के सशक्त किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
अब ‘वध 2’ से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता है कि इस बार कहानी क्या नया मोड़ लेगी और कौन-से सवालों के जवाब छिपे होंगे इस थ्रिलर के सीक्वल में।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com




