मनोरंजन
‘महावतार नरसिम्हा’ का जलवा बरकरार, 19वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर की करोड़ों की कमाई
एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 19वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। कम बजट में बनी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने में लगातार सफल हो रही है। ‘सैयारा’ जैसी बड़ी फिल्मों के बीच भी इसका प्रदर्शन चौंकाने वाला है।
रक्षाबंधन वीकेंड पर फिल्म ने जोरदार कमाई की—शनिवार को 20.5 करोड़ और रविवार को 23.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन। सोमवार को भी इसने 5.25 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि मंगलवार (19वें दिन) को इसकी कमाई 4.19 करोड़ रुपये रही। अब तक फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 179.09 करोड़ रुपये हो चुका है।
अश्विन कुमार के निर्देशन और क्लीम प्रोडक्शंस व होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ रही है। अगर यही रफ्तार जारी रही तो इस हफ्ते इसकी एंट्री 200 करोड़ में लगभग तय मानी जा रही है।
अब सबकी नज़र 14 अगस्त को रिलीज हो रही ‘वॉर 2’ पर है, जो ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई के ग्राफ को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, मौजूदा ट्रेंड देखकर लग रहा है कि यह एनिमेटेड फिल्म अभी कुछ समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाए रखेगी।
(साभार)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com




