Connect with us

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें- कब है मतदान और मतगणना

उत्तराखंड

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें- कब है मतदान और मतगणना

चुनाव आयोग ने मंगलवार में देशभर में उपचुनावों की तारीखों की घोषणा की है. यह उपचुनाव 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों के लिए आयोजित किए जाएंगे. इनमें से प्रमुख चुनाव उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट, केरल की वायनाड लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर होंगे. खासकर उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है.

यह भी पढ़ें -  राज्य सरकार ने लैंड जिहादियों से मुक्त कराई 9 हजार एकड़ जमीन, 250 अवैध मदरसे किए सील- सीएम धामी

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. शैला रानी रावत ने अपने राजनीतिक जीवन में भाजपा को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई थी. उनका स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं था, और 2024 में उनका निधन हो गया. उनके निधन से यह सीट रिक्त हो गई, जिस पर अब 20 नवंबर को उपचुनाव होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें -  "कुमाऊं द्वार महोत्सव" हमारी आने वाली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम- सीएम धामी

केदारनाथ सीट, जो कि उत्तराखंड की धार्मिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाती है, भाजपा के लिए एक प्रतिष्ठा की लड़ाई है. इस सीट पर विपक्ष भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में है, ताकि भाजपा को चुनौती दी जा सके. भाजपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन पार्टी इस सीट को बनाए रखने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305