उत्तराखंड
उत्तराखंड DGP के नाम पर वसूले थे 10 लाख रुपए, पिता-पुत्र गिरफ्तार..गैंगस्टर एक्ट में हो सकती है कार्रवाई
Fraudster Arrested: उत्तराखंड राज्य पुलिस महानिदेशक के नाम पर 10 लाख रुपए ऐंठने वाले को देहरादून पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बात चूंकि राज्य के पुलिस मुखिया के नाम पर ठगी की थी। बात भी सीधे पुलिस महानिदेशक के कानों तक पहुंचा दी गई थी। तो जिला पुलिस भी भला आरोपी की गिरफ्तारी में कैसे न-नुकूर कर सकती थी। गिरफ्तारी तो देर सवेर होनी ही थी। आरोपी का नाम दौलत कुंवर है, जिसके खिलाफ डीजीपी के आदेश पर देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। दौलत कुंवर को विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दौलत कुंवर के बेटे पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, जोकि अब गिरफ्तार हो चुका है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने शिवम कुंवर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया।
आरोपी दौलत कुंवर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। 6 फरवरी को विकास नगर थाना में सतीश कुमार ने अपने सहयोगी संजय सिंह कटारिया शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि दौलत सिंह कुंवर और बेटे शिवम ने पीड़ित और उसके साथी को थाना प्रेमनगर में पंजीकृत मुकदमे में डीजीपी और पुलिस के अन्य अधिकारियों के नाम पर डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपए ऐंठने लिए थे। साथ ही पीड़ित और उसके साथी द्वारा रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने दौलत सिह कुंवर को मंगलवार को केसरी बिहार थाना विकासनगर से गिरफ्तार किया था। वहीं, उसके बेटे को विकासनगर से गिरफ्तार की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com