उत्तराखंड
हरदा ने चुनाव में बेटे के लिए मांगी आर्थिक मदद, मुख्यमंत्री धामी ने बताया ‘चुनावी स्टंट’
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने बेटे विरेंद्र रावत को चुनाव में आर्थिक मदद को लेकर अपील जारी की है। हरीश रावत ने ये पोस्ट सोशल मीडिया में भी जारी की है। इसके साथ ही एकाउंट नंबर और क्यू आर कोड जारी करते हुए अपनी क्षमता के हिसाब से पैसे डालने की अपील की। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर इसकी अपील करते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव में आयकर विभाग की ओर से खाता सीज होने के कारण वीरेंद्र रावत को चुनाव लड़ने में होने वाले आवश्यक खर्च के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का चुनावी बैंक अकाउंट और क्यूआर कोड साझा करते हुए सौ रुपये से लेकर अधिक से अधिक चंदा देने की अपील की है।
हरीश रावत ने लिखा है कि कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज किए जाने से पार्टी के सामने संसाधनों का बेहद अभाव है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट के साथ चुनाव लड़ने के लिए चंदे के रूप में आर्थिक मदद भी करें, जिससे धन के अभाव में चुनाव अभियान रूक ना सके। वहीं, हरीश रावत की ओर से क्यूआर कोड (QR) के जरिए अपने बेटे वीरेंद्र रावत के चुनाव प्रचार लिए चंदा मांगने पर सीएम धामी ने निशाना साधा। सीएम धामी ने कहा कि हरीश रावत का चुनावी स्टंट है, वो केवल एक स्टंट खेल रहे हैं। साथ ही कहा कि लोगों ने ठान लिया है कि वो दोबारे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री को बनाएंगे। आज मोदी जी ने जिताना किया, आज तक वो कोई भी प्रधानमंत्री नहीं कर पाया। इस बार बीजेपी पूरे देश में रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतने वाली है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com