Connect with us

हल्द्वानी डीएम ने निर्माणाधीन मोटर मार्ग का किया निरीक्षण, ली जानकारी

उत्तराखंड

हल्द्वानी डीएम ने निर्माणाधीन मोटर मार्ग का किया निरीक्षण, ली जानकारी

हल्द्वानी जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को पसोली-ओखलढूगा-हैडाखान-स्यूडा- साननी-खन्सयू-पतलोट-अघौडा-मिडार लोनिवि मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने मानसून से पूर्व लोनिवि नैनीताल को झाड़ी कटान, नालियों की सफाई के निर्देश दिए। कहा कि विभागीय अधिकारी सुनिश्चित कर ले कि हर हाल में जो नाली, कौज वे बंद पड़े है उन्हें मानसून से पहले साफ कराकर खोल दिया जाए जिससे आसानी से पानी की निकासी हो सके। इसके लिए सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में झाड़ी कटान, नाली, कल्वर्ट, कौज वे सफ़ाई का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। उन्होंने जल संस्थान, विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि क्षेत्र में लोगों को बिजली, पानी की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उच्च अधिकारी स्वतः संज्ञान लेकर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करना सुनिश्चित करे।

काठगोदाम_हैड़ाखान मोटर मार्ग पर पसोली के पास निरीक्षण के दौरान डीएम ने क्षतिग्रस्त मार्ग के सुधारीकरण के लिए भारत सरकार को पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव के संबध में लोनिवि नैनीताल को डीएफओ के साथ संयुक्त रूप से सर्वे कर पुनः संशोधित प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। पनियाबोर पहुंचने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि दो गधेरों के जल प्रवाह से भू _कटाव हो रहा है, जिसके कारण भविष्य में भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है तथा गांव का अस्तित्व खतरे में है। जिलाधिकारी ने भूवैज्ञानिक और सिंचाई विभाग को संयुक्त रूप से गधेरे व इस क्षेत्र का सर्वे कर मानसून काल से पूर्व तात्कालिक सुरक्षात्मक कार्य का आकलन तैयार करने को कहा जिससे ससमय उपचारात्मक कार्य किया जा सके। इसके साथ ही दीर्घालिक योजना हेतु भी प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नियमों के खिलाफ जमीन खरीदने पर दर्ज होगा मुकदमा, 24 घंटे के भीतर इन जिलों को प्रस्तुत करनी होगी रिपोर्ट

ओखलढुंगा क्षेत्र में पहुचने पर ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में एक फार्मासिस्ट की तैनाती है जो की दो बजे तक उपलब्ध रहते है। वर्षाकाल में सडक मार्ग अवरूद्व हो जाने से आपात समय में क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य संबंधी उपचार हेतु हल्द्वानी आवागमन में काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को मानसून सीजन में ओखलढूंगा स्वास्थ्य केन्द्र में ही स्वास्थ सुविधा सुदृढ़ीकरण हेतु कार्ययोजना तैयार के निर्देश दिए। कहा की प्रयास किया जाए की मानसून अवधि तक केन्द्र की सुविधाओं को ही सुदृढ कर क्षेत्रवासियो को यहीं बेहतर चिकित्सा उपचार दिया जाए जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वर्तमान हैड़ाखान मार्ग अवरूद्ध हो जाने पर आमजन रौसिल और वियजपुर-पहाडपानी को वैकल्पिक मार्ग के रुप में उपयोग करते है। इन मार्गों के तात्कालिक सुधारीकरण हेतु आकलन तैयार करने के निर्देश ईई लोनिवि नैनीताल को दिये जिससे तत्काल कार्य को चालू कर लोगों को राहत दी जा सके।।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसा: पीएम मोदी-अमित शाह सहित ये बड़े नेता हुए दुखी, केंद्र सरकार ने की मुआवजे की घोषणा

जिलाधिकारी ने विद्युत एवं जलसंस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में पानी एवं बिजली की समस्यायें आने पर शीघ्र सुचारू किया जाए ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना ना करना पडे। जल संस्थान के अधिकारियो ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा पेयजल लाईनों मे छेडखानी की जाती है जिससे क्षेत्र में पेयजल संकट हो जाता है। विभाग द्वारा ग्रामीणों को रोस्टर के अनुसार पानी दिया जाता है ताकि सभी ग्रामीणों को आसानी से पेयजल उपलब्ध हो सके। डीएम ने कहा इस प्रकार के अराजकतत्वों द्वारा पानी की लाईनों में छेडखानी करते पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ विभाग कार्यवाही करें।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305