Connect with us

आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपरजायंट्स से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस

खेल

आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपरजायंट्स से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस

नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 26वें मुकाबले में आज यानि शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी। पिछले पांच मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद जीटी के हौसले बुलंद हैं और शुभमन गिल की टीम लखनऊ में भी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, एलएसजी ने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसको देखकर ऐसा लगता है कि इकाना स्टेडियम में गुजरात की राह आसान नहीं होगी। खासकर, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडम मार्करम को रोकना गिल एंड कंपनी के लिए चुनौती होगी।

लखनऊ की बल्लेबाजी मजबूत
लखनऊ की टीम ने बल्लेबाजी में अपना दिखाया है और उसके लिए गेंदबाजी चिंता का विषय है। लखनऊ के लिए दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान ने मोर्चा संभाला है, जबकि रवि बिश्नोई भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस बात की संभावना कम है कि लखनऊ की टीम गुजरात के खिलाफ प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगी। बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  आईपीएल 2025- चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज 

सुंदर को फिर मिलेगा मौका?
गुजरात की बात करें तो टीम पांच मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर शीर्ष पर है। प्लेइंग-11 में तीन विदेशी खिलाड़ी को रखने के बावजूद गुजरात ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। गुजरात ने पिछले मैच में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया था और उन्होंने 49 रन बनाए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात की टीम उन्हें आगे भी प्लेइंग-11 में बरकरार रखती है या नहीं।

यह भी पढ़ें -  आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज 

पूरन पड़ेंगे भारी या सिराज का चलेगा सिक्का?
लखनऊ की टीम में पूरन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 288 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 225 है जो किसी भी विरोधी टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अभी तक 25 चौके और 24 छक्के लगाए हैं, लेकिन गुजरात के खिलाफ मैच में उन्हें सिराज की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस तेज गेंदबाज ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके नाम पर पांच मैच में 10 विकेट दर्ज हैं। उनका इकोनॉमी रेट भी 7.70 है।

संतुलित टीम है गुजरात
गुजरात टाइंटस ने इस साल बेहतरीन शुरुआत की है। पिछले मैच में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी सभी विभाग में टीम बेहद संतुलित है। कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राशिद खान, मोहम्मद सिराज और साई किशोर टीम की मजबूत कड़ी हैं। लखनऊ और गुजरात के बीच अभी तक पांच मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एलएसजी की टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी है और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें -  आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स 

कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?

मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 3:00 बजे होगा।

कहाँ देख सकते हैं मुकाबला? 

मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप  पर देखा जा सकता है।

Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305