Connect with us

धनुष–कृति की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, छह दिन में कमाए इतने करोड़

मनोरंजन

धनुष–कृति की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, छह दिन में कमाए इतने करोड़

साल 2025 के अंतिम महीने में बॉलीवुड टिकट खिड़की पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है। अलग-अलग जॉनर और हाई-बजट फिल्मों के बीच रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। शुरुआती दिनों में मिली मजबूत रफ्तार अब भी बरकरार है, जिससे साफ झलकता है कि दर्शकों की जुबानी चर्चा और कंटेंट की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर इसका बड़ा आधार बन चुकी है।

ओपनिंग से छठे दिन तक फिल्म का शानदार सफर

रिलीज के पहले ही दिन ‘तेरे इश्क में’ ने 16 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग दर्ज की थी। वीकेंड में भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाए रखते हुए शनिवार को 17 करोड़ और रविवार को 19 करोड़ रुपये की कमाई की। माना जा रहा था कि सोमवार को कलेक्शन में गिरावट आ सकती है, लेकिन फिल्म ने उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए लगभग 8.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और ‘मंडे टेस्ट’ आसानी से पास कर लिया।

यह भी पढ़ें -  सिनेमाघरों में फिल्मों की टक्कर तेज: ‘तेरे इश्क में’ चमकी, ‘गुस्ताख इश्क’, लड़खड़ाई, ‘जूटोपिया 2’ ने भी पकड़ी रफ्तार

मंगलवार को भी फिल्म की रफ्तार बनी रही और फिल्म ने  10.25 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया। पांच दिनों में फिल्म का कुल कारोबार 71 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया था।

छठे दिन की कमाई भी रही स्थिर

बुधवार यानी छठे दिन फिल्म ने  6.75 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। इसके साथ ‘तेरे इश्क में’ की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई बढ़कर 76.75 करोड़ रुपये हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  एल्विश यादव की डेब्यू वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर रिलीज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की लागत 85–95 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। ऐसे में ‘तेरे इश्क में’ तेजी से अपने बजट के करीब पहुंच रही है और अगले कुछ दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी संभावना है। हालांकि असली चुनौती इसका अगले हफ्ते शुरू होने वाला नया मुकाबला है।

5 दिसंबर को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज होने जा रही है, जबकि ‘अखंडा 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाली है। इन दोनों फिल्मों के चलते ‘तेरे इश्क में’ की कमाई पर असर पड़ सकता है।

दर्शकों को क्या पसंद आ रहा है फिल्म में?

यह भी पढ़ें -  ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘गहरा हुआ’ रिलीज, रणवीर–सारा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल

फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है, जो भावनात्मक कहानी और गहरे किरदारों के लिए मशहूर हैं। कहानी शंकर गुरुक्कल (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो DUSU का तेजतर्रार अध्यक्ष है और अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता है। वहीं मुक्ति (कृति सेनन) सामाजिक व्यवहार पर रिसर्च कर रही है और यह साबित करना चाहती है कि आक्रामक इंसान भी बदल सकता है।

मुक्ति के लिए शंकर एक रिसर्च सब्जेक्ट है—और यहीं से शुरू होता है टकराव, बदलाव और भावनाओं से भरा सफर। मो. जीशान अय्यूब और प्रकाश राज जैसे मजबूत कलाकारों की मौजूदगी भी फिल्म को एक अलग ऊँचाई देती है।

(साभार)

Ad Ad
Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305