उत्तराखंड
देहरादून: चुनाव फ्लाइंग स्क्वायड टीम को फव्वारा चौक के पास कार डिक्की में मिले 37 लाख रुपए
विधानसभा चुनाव 2022 की आचार संहिता के दौरान उड़नदस्ता की टीम भी लगातार इधर-उधर दौड़ रही है. इसी कड़ी में आज देहरादून के फव्वारा चौक के पास टीम ने जब एक कार को रोका तो उसकी डिक्की में लाखों रुपए पाए गए. अचानक हुई इस कार्यवाही से कार चालक भी सकपका गया.
आज विधानसभा रायपुर क्षेत्रान्तर्गत दोपहर 1 बजे जनपद के फव्वारा चौक के समीप उड़नदस्ता टीम द्वारा उड़न दस्ता प्रभारी मृत्यंजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में वाहन संख्या यू० के 08 ए0एल 4344 मेक टोयटा इनोवा में निर्वाचन के दौरान दिए गए मानक से अधिक धनराशि 37 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है. वाहन में नदीम अहमद खान अकेले सवार थे, जिन्होंने स्वयं को डालनवाला निवासी बताया। धनराशि पकड़ने तक उनके द्वारा धनराशि निकासी का विवरण एवं प्रयोजन प्रस्तुत नहीं किया गया.
वहीं दूसरी ओर आबकारी टीम ने 10.26 लीटर की शराब पकड़ी है. तथा जनपद में अब तक कुल लगभग 315 लीटर शराब पकड़ी है. जिसकी कीमत लगभग धनराशि रूपये 18 लाख 530 है. बताते चलें कि जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डॉ० आर राजेश कुमार द्वारा जनपद देहरादून विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को समग्र समावेशी एवं सुरक्षित तरीके से सम्पादित करने हेतु नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों एवं निगरानी टीमों को सक्रिय रहते हुए विभिन्न सूचनाओं पर सभी टीमों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com