उत्तराखंड
ध्वजारोहण करने पहुंचे सीएम धामी खटीमा, आज किया ध्वजारोहण, कल करेंगे नामांकन
सीएम धामी अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंच गए हैं सीएम सड़क मार्ग से कल रात खटीमा पहुंचे जहां 27 जनवरी को मुख्यमंत्री नामांकन करेंगे ऐसे में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पदयात्रा करते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक पहुंचे जहां पर उन्होंने झंडारोहण भी किया इस दौरान उन्होंने जनता से भी मुलाकात की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार 27 जनवरी को खटीमा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराएंगे। मुख्यमंत्री के स्टाफ की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बार भी खटीमा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। इसी के तहत नामांकन के लिए गुरुवार का दिन तय किया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ खटीमा विधानसभा सीट में कांग्रेस ने भुवन चंद्र कापड़ी को उम्मीदवार बनाया है।
इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी गुरुवार को ही चौबट्टाखाल सीट से अपना नामांकन कराएंगे। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की मीडिया टीम की ओर से जानकारी दी गई है कि नामांकन के लिए गुरुवार 27 जनवरी का दिन तय किया गया है। जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने मंगलवार को हरिद्वार में अपना नामांकन दाखिल करा दिया है। नामांकन प्रक्रिया पर पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि इस बार का चुनाव काम और कारनामों के मध्य हो रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तिगड़ी की बात कांग्रेस में फिट बैठती है। कांग्रेस हर जगह तीन भागों में बंटी हुई है। तिगड़ी की राजनीति कांग्रेस में है। राष्ट्रीय स्तर पर सोनिया, राहुल और प्रियंका और प्रदेश में प्रीतम, गोदियाल और हरीश खेमे में कांग्रेस बंटी हुई है। भाजपा में ऐसा कुछ नहीं है। प्रदेश की जनता को सब कुछ पता है। हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने के सवाल पर धामी ने कहा कि पहले हरिद्वार ग्रामीण से हारे अब रामनगर जा रहे हैं और फिर कहीं ओर से चुनाव लड़ेंगे। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की हैं। भाजपा काम लेकर जनता के पास जाकर वोट मांग रही है। उन्होंने दावा किया कि किए गए कार्यों के नाम पर भाजपा साठ पार का लक्ष्य हासिल करेगी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com