उत्तराखंड
चारधाम यात्रा अपडेट: आने से पहले कराना होगा वेरिफिकेशन, नही तो होगी सख्त कार्यवाही
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर इन दोनों साधु संतों की यात्रा को लेकर गैर हिंदुओं के प्रवेश वर्जित किए जाएं की मांग लगातार बढ़ रही है। हरिद्वार की धर्म संसद से लेकर कई संतों ने चार धाम क्षेत्रों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की सरकार से मांग की है। इस मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य में कोई भी ऐसे क्षेत्र जहां पर बिना वेरिफिकेशन के लोग पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है बकायदा इसके लिए ड्राइव भी चलाया जा रहा है उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक छवि पर किसी तरह का कोई नुकसान ना हो और इसकी अपनी महत्ता बनी रहे इस पर सरकार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोबारा से प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री ने जहां पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की वही मुख्यमंत्री ने आप कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर के खिलाफ भी एक्शन लिया है मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि काम में गुणवत्ता नजर आनी चाहिए और किसी भी काम को लटकाने की मंशा से कार्य न करें कहीं भी अगर कमी पाई जाएगी तो एक्शन सख्त लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com