Connect with us

Big breaking :- हरीश रावत की जनता से भावुक अपील कहा जनता का निर्णय गड़बड़ाया तो उत्तराखंडियत का सपना हो जाएगा चकनाचूर

उत्तराखंड

Big breaking :- हरीश रावत की जनता से भावुक अपील कहा जनता का निर्णय गड़बड़ाया तो उत्तराखंडियत का सपना हो जाएगा चकनाचूर

पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने जनता के नाम एक भावुक अपील जारी की। जनता से अनुरोध किया कि मतदान केंद्र की ओर कदम बढ़ाते समय उनकी 55 वर्षों की राजनीतिक सेवा को जरूर ध्यान में रखें। कहा यह उत्तराखंड के लिए परीक्षा का समय है।

 

 

 

यदि हम जरा सा चूके और हमारा निर्णय थोड़ा भी गड़बड़ाया तो उत्तराखंड और उत्तराखंडियत दोनों के सपने चकनाचूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उत्तराखंड को 21वीं सदी में आगे बढ़ाने का चुनाव है। दूसरी पार्टियों के पास उत्तराखंड की समझ नहीं है। वह जुमले दे सकते हैं मगर रोडमैप नहीं दे सकते।उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत उत्तराखंड के लिए सर्वाधिक योजनाएं मंजूर कराईं। राज्य की प्रति व्यक्ति औसत आय को अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 4 लाख लोगों तक लेकर जाएंगे। सीमांत और मैदानी क्षेत्रों की आय में जो भारी अंतर है उसे पाटा जाएगा। कोई ऐसा सीमांत क्षेत्र नहीं रहेगा जहां की औसत आय साढे़ तीन लाख से कम हो। कहा कि विकास दर को बढ़ाएंगे तो रोजगार के अवसर अपने आप विकसित होंगे। हमने पांच वर्ष में चार लाख रोजगार जिसमें स्वरोजगार भी शामिल हैं सृजित करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के बैग से मिला सेटेलाइट फोन, मुकदमा दर्ज

 

 

 

हमने सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को न केवल भरने की बात कही है बल्कि हर साल 10 प्रतिशत नए पद सृजित करने की भी बात कही है। कहा कि आईटीआई, पॉलीटेक्निक एवं तकनीकी संस्थान से निकला हुआ लड़का खाली हाथ है। ऐसे हुनरमंद नौजवान यदि खाली हाथ हैं तो हरीश रावत और कांग्रेस इसे अपनी चुनौती मानते हैं। दुनिया के अंदर आज तकनीकी और दक्ष युवाओं की जरूरत है। हम उन भाइयों को भी काम देंगे जो गांव में हैं। कोई भी उत्तराखंडी पांच वर्षों में ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना जमीन का टुकड़ा न हो। रावत ने कहा कि बिंदुखत्ता और अन्य खत्ते उत्तराखंडी संस्कृति के प्रतीक हैं। खत्तों के लोगों के सपनों को कांग्रेस सरकार साकार करेगी। हमारी सरकार ने राज्य के अंदर लगभग पौने दो लाख लोगों को जमीनों का मालिकाना हक दिया था। अभी भी बहुत सारे लोगों को मालिकाना हक मिलना बाकी है जिसमें हमारे मलिन बस्तियों में रहने वाले और दूरदराज के क्षेत्र सम्मिलित हैं। वर्ष 2016 के मालिकाना हक देने के एजेंडे को आगे बढ़ाया जाएगा। मेरी सरकार में शुरू की गई कई जनकल्याणकारी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें -  38 वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, अद्भुत लाइट एंड साउंड शो में दिखी उत्तराखंड की धमक

 

 

 

इन कामों को भी प्राथमिकता से करेगी कांग्रेस सरकार
= साहसिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देंगे।
= 22 प्रकार की पेंशन योजना शुरू करेंगे।
= श्रमिकों और व्यापारियों के लिए भी पेंशन योजना शुरू होगी।
= कुड़ी-बाड़ी पेंशन योजना शुरू होगी।
= परंपरागत और आधुनिक खेती को नया स्वरूप देंगे।
= जैविक खेती को मॉडल के रूप में विकसित करेंगे।
= कांग्रेस बनाएगी व्यापक भू कानून।
= सेना भर्ती कैंप लगाएगी कांग्रेस।
= स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को पेंशन देंगे।
= उत्तराखंड को तकनीकी कोचिंग का हब बनाएंगे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305