विदेश
शेनझेन में होगा एपीईसी शिखर सम्मेलन-2026, शी जिनपिंग ने किया ऐलान
शी जिनपिंग ने कहा- 2026 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 21 देशों के शीर्ष नेता इसी शहर में विकास और सहयोग के नए एजेंडा पर चर्चा करेंगे
बीजिंग/सियोल। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ऐलान किया कि वर्ष 2026 का एपीईसी शिखर सम्मेलन चीन के शेनझेन में आयोजित होगा। दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में सम्पन्न एपीईसी-2025 की समापन बैठक में शी ने कहा कि एक समय मछुआरों का छोटा सा कस्बा रहा शेनझेन आज चीन के खुलेपन और तकनीकी विकास का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय महानगर है। उन्होंने कहा कि 2026 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 21 देशों के शीर्ष नेता इसी शहर में विकास और सहयोग के नए एजेंडा पर चर्चा करेंगे।
ट्रंप-शी मुलाकात से एपीईसी-2025 में बना माहौल
इस बार के एपीईसी शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात सबसे ज्यादा चर्चा में रही। दोनों नेताओं ने टैरिफ और स्ट्रेटेजिक मिनरल्स ट्रेड पर महत्वपूर्ण सहमति बनाई। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका चीन पर लगे फेंटानिल से जुड़े टैरिफ को 20% से घटाकर 10% करेगा। बदले में चीन ने अमेरिका से सोयाबीन और सेमीकंडक्टर चिप्स की खरीद को हरी झंडी दी और दुर्लभ खनिजों के निर्यात नियंत्रण को नरम करने पर हामी भरी।
ट्रंप ने यह भी कहा कि वे अप्रैल 2026 में चीन की यात्रा पर आएंगे। संकेत मिले हैं कि ट्रंप भी शेनझेन में होने वाले अगले एपीईसी में शामिल हो सकते हैं।
AI, टेक्नोलॉजी और डेवलपमेंटल सपोर्ट पर जोर
शी ने सदस्य देशों से कहा कि एशिया-प्रशांत की असली ताकत उसकी एकजुटता में है। नई तकनीकों—खासतौर पर AI—में ओपन इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाए और विकसित देश विकासशील देशों को टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और कैपेसिटी बिल्डिंग में मदद दें।
शेनझेन को APEC-2026 होस्ट का दर्जा क्यों
शेनझेन चीन का पहला स्पेशल इकोनॉमिक जोन रहा है। यही से देश की आधुनिक आर्थिक सुधार मॉडल की शुरुआत हुई। टेक स्टार्टअप्स, मैन्युफैक्चरिंग हब और समुद्री व्यापार की मजबूत पकड़ के कारण चीन इसे 2026 शिखर सम्मेलन के लिए “आदर्श स्थान” के रूप में प्रोजेक्ट कर रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com




