Connect with us

उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार

उत्तराखंड

उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार

मुख्य सचिव ने पंतनगर, देहरादून और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के विस्तार कार्यों की समीक्षा की

देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश में संचालित हवाई सेवाओं की वर्तमान स्थिति, हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार तथा एयरपोर्ट व हवाई पट्टियों के निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें -  आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना पर एमडीडीए की समीक्षा बैठक, 3 नवंबर से भू-खंड आवंटन व नकद प्रतिकर कार्य प्रारंभ

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी देहरादून और उधम सिंह नगर से देहरादून व पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से उधम सिंह नगर में अधिग्रहित भूमि को शीघ्र क्लियर कर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को एयरपोर्ट का नियमित ऑपरेशनल स्ट्रक्चर प्लान तैयार करने और एयरपोर्ट संचालन हेतु आवश्यक कार्मिकों की तैनाती एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से डेपुटेशन तथा अन्य एजेंसियों से आउटसोर्सिंग के माध्यम से करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  1347 एलटी शिक्षकों को 14 अक्टूबर को मिलेंगे नियुक्ति पत्र- डॉ. धन सिंह रावत

पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत प्रस्तावित टनल की लोड बियरिंग क्षमता की जांच आईआईटी रुड़की या किसी अन्य उच्च तकनीकी संस्थान से कराए जाने के निर्देश भी दिए गए।

मुख्य सचिव ने महानिदेशक युकाडा को राज्य में हवाई संपर्क विस्तार से जुड़े कार्यों की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत विवरण अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में कई आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अफसरों के हुए तबादले

बैठक में सचिव एविएशन सचिन कुर्वे, महानिदेशक युकाडा सोनिका, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल उपस्थित रहे, जबकि जिलाधिकारी उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305