आम आदमी पार्टी
किसानों को कानूनी लड़ाई में मदद देगी Aap , आंतकवादी,खालिस्तानी कह कर किया जा रहा संबोधित
आप प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग और प्रवक्ता संजय भट्ट ने प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्हें किसानों को लेकर एक प्रेस वार्ता की । इस दौरान आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि आज किसानों की स्थिति बहुत ज्यादा दयनीय हो गई है और इस स्थिति के लिए सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है, उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह हो गई है कि किसान लगातार सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं ,लेकिन उसके बावजूद भी केन्द्र के मंत्री और कई बीजेपी सांसद किसानों को आंतकवादी,खालिस्तानी कह कर संबोधित कर रहे हैं। केन्द्र और बीजेपी के नेताओं द्वारा किसानो पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। किसान आज इस सर्दी के मौसम में अपने हक हकूकों के लिए सडकों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं, लेकिन इसके बावजूद भी केन्द्र सरकार को किसान आतंकवादी और खालिस्तानी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाॅर्डर पर किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं ,लेकिन केन्द्र सरकार आज तमाम किसानों को देशद्रोही करार दे रही है। अब आप पार्टी ने फैसला कर लिया है कि, किसानों के हक को लेकर आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और जो भी किसान भाई अपनी लड़ाई को कानूनी रूप से लडना चाहते हैं आप पार्टी उन किसानों की इस कानूनी लडाई में हर संभव मदद् के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं,उन पर पानी की बौछारें छोडी जा रही हैं,उन पर आंसू गैसे के गोले दागे जा रहे हैं और किसान दिल्ली तक ना पहुंच सकें तो सडकें तक खुदवा दी गई। लेकिन केन्द्र सरकार ये समझ ले कि किसान को किसी भी सूरत में दबाया नही जा सकता और अब जो भी किसान इस सरकार से कानूनी रुप् से लडने का मन बना चुके हैं उनके साथ आप पार्टी पूरी तरह से खडी है। इस दौरान आप प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने कहा कि केंद्र सरकार कई वार्ताओं के बाद भी किसानों पर कोई फैसला नहीं ले पाई है ,जो वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने बीजेपी नेतओं द्वारा किसानों पर टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिन किसानों का पैदा किया हुआ अन्न ,पूरा देश खाता है वही आज किसान को गाली दे रहे हैं ,तो ऐसे लोगों के खिलाफ किसानों के साथ आप पार्टी खडी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों का साथ इसलिए दे रही है ताकि किसानों को उनका हक जल्द से जल्द मिल सके। जो तीनों कानून केंद्र द्वारा किसानों के लिए बनाए गए, वह सभी काले कानून किसानों के धुर विरोधी हैं, जिससे किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगा। लेकिन केंद्र की सरकार जानबूझकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने और पूरी आम आदमी पार्टी में यह बीड़ा उठाया है , किसानों को उनका हक हर तरीके से मिल सके । इसीलिए पूरी आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। केंद्र सरकार से किसानों को कोई उम्मीद नहीं बची है इसलिए आम आदमी पार्टी उनके आत्मसम्मान के किए अगर वो लड़ते है तो उनको कानूनी लड़ाई में मदद देगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com