Connect with us

आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से होगा योग- रेखा आर्या

उत्तराखंड

आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से होगा योग- रेखा आर्या

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के योग शिविर का शुभारंभ

देहरादून। प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को नियमित रूप से योग कराया जाएगा। सोमवार को परेड ग्राउंड के मल्टीपरपज हॉल में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में देहरादून जनपद से डेढ़ सौ से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल हुई। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर योग के कार्यक्रम किए जाने हैं। शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ लगभग 40 मिनट तक योगासन किए।

यह भी पढ़ें -  उपभोक्ताओं पर बढ़ सकता है बोझ, यूपीसीएल ने 16% बिजली बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग को भेजा

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश और देश के युवाओं को स्वस्थ रहना है तो उन सबको योग से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को बचपन से ही योग के प्रति प्रेरित करें इससे भविष्य में उन्हें कम से कम डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ेगी।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भविष्य में प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को उनके लिए उपयुक्त योगासन नियमित रूप से कराए जाएंगे इसके लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि योग जच्चा बच्चा दोनों के लिए आवश्यक है इससे प्रसव संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  बीमार होने पर नहीं रुकेगा पीआरडी जवानों का मानदेय- रेखा आर्या

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को लेकर पूरी दुनिया में जिस तरह की जागरूकता फैलाई है उससे पूरा विश्व आज भारतीय संस्कृति और योग परंपरा को अपना रहा है।

इस अवसर पर निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक विक्रम सिंह, मोहित चौधरी, नीतू फुलेरा, dso रविंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305