उत्तराखंड
गोपेश्वर: प्रसव के दौरान महिला की मौत, नवजात वेंटिलेटर पर
लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप, जांच के आश्वासन पर माने
गोपेश्वर। जिला अस्पताल गोपेश्वर में प्रसव के दौरान शनिवार को एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका नवजात वेंटिलेटर पर है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बछेर गांव की मीना देवी (30) पत्नी प्रदीप सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल लाया गया था। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृता ने बताया कि रात से ही प्रसव की तैयारी चल रही थी। तड़के करीब साढ़े तीन बजे प्रसव के दौरान महिला का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया और उसे दौरे पड़ने लगे। स्थिति नियंत्रण में न आने से प्रसव के करीब आधे घंटे बाद मीना देवी की मौत हो गई। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
घटना की सूचना पर सीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता और डीएसपी अमित सैनी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने लोगों को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने की बात कही, जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए।
वहीं, नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
