Connect with us

कौन बैठेगा उत्तराखंड सीएम की कुर्सी पर आज होगा ऐलान, विधायक दल की बैठक में खुलेगा राज

उत्तराखंड

कौन बैठेगा उत्तराखंड सीएम की कुर्सी पर आज होगा ऐलान, विधायक दल की बैठक में खुलेगा राज

देहरादून: उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव जीतकर बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. लेकिन इस पहाड़ी राज्य का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा ये अभी तक साफ नहीं है. इसकी वजह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चुनाव हार जाना है. वो खटीमा विधान सभा सीट से चुनाव हार गए हैं. बहरहाल उत्तराखंड में आज (सोमवार को) बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. देहरादून में होने वाली इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी सह पर्यवेक्षक के रूप में शिरकत करेंगी. उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, आयोग ने जारी किया विज्ञापन..क्लिक कर जानें डिटेल

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं. रविवार को यूपी, गोवा और उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर पीएम मोदी ने अहम बैठक की. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. उत्तराखंड के भावी सीएम के तौर पर पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नाम पर विचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  PM मोदी ने दिल्ली में धूमधाम से मनाया उत्तराखंड लोकपर्व इगास बग्‍वाल, सांसद अनिल बलूनी के आवास पर की पूजा

उत्तराखंड में आज विधायक दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि आज विधान सभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा और इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी. नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत आज सुबह 11 बजे शपथ दिलाएंगे.बीजेपी ने विधायक दल की बैठक पार्टी कार्यालय पर आज शाम 4 बजे बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री को चुना जाएगा.

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा: चमोली जिले में दो सौ मीटर खाई में गिरा बोलेरो, पिता-बेटी की मौत.. दो लोग घायल

गौरतलब है कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को हुए विधान सभा चुनाव में बीजेपी 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार सत्तासीन होने जा रही है. ‘उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ के नारे के साथ विधान सभा चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को धामी के अपनी परंपरागत सीट खटीमा से हारने के बाद नेतृत्व को लेकर नए सिरे से निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा है.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305