उत्तराखंड
Uttarakhand Weather: अगले दो दिन बिगड़ा रहेगा मौसम, चारधाम यात्रा रूट पर कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें
इन दिनों उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अप्रैल का महिना लगभग खत्म हो चुका है और बर्फबारी का दौर जारी है। इस वर्ष फिलहाल गर्मी की कम है। देहरादून में तो सुबह और शाम को मौसम सुहावना बना हुआ है। कल यानी 27 अप्रैल को भी चारधाम सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई और आज 28 अप्रैल के लिए भी मौसम विभाग ने पांच जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इन पांंच जिलों में वह जिले भी शामिल हैं, जहां चारधाम यात्रा संचालित होती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज यानी शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्का हिमपात हो सकता है। जबकि, निचले इलाकों में गरज के साथ तीव्र बौछारें और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 30 अप्रैल को ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले चौबीस घंटों के दौरान चारधाम में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com