उत्तराखंड
उत्तराखंड: जंगल में बकरियां चराने गए दो भाइयों पर ततैयों ने किया हमला, एक की मौत, दूसरा घायल
प्रदेश में ततैयों के हमले में कई लोगों जान गंवा चुके हैं। इस बीच टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में ततैयों के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसके भाई को मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। मिली जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में सुरजन सिंह राठौर मवेशियों को चुगाने के लिए जंगल की ओर गए थे, तभी अचानक ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही उनकी गाय और बकरियों पर भी ततैयों द्वारा हमला किया गया। जंगल में घास लेने गई महिला को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसके बारे में बताया।
सूचना पर वह ग्रामीणों के साथ जंगल में घटना स्थल पर पहुंचे। बताया कि वहां बेहोश पड़े सुरजन और राय सिंह को ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से मसूरी अस्पताल ले जाने के लिए निकले। करीब डेढ़ घंटे बाद वह अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने सुरजन सिंह(67) को मृत घोषित कर दिया। जबकि राय सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल राय सिंह ने बताया कि भाई सुरजन पर ततैयों ने जैसे ही हमला किया तो वह और उनकी भाभी झाड़ियों में छिप गए थे। हालांकि उस पर भी ततैयों ने हमला किया था, लेकिन भाभी पूरी तरह सुरक्षित थीं। जौनपुर ब्लाक के ग्राम तुनेटा में भी इससे पहले 29 सितंबर 2024 को ततैयों के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com