Connect with us

बॉक्स ऑफिस पर छा गई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, ओपनिंग डे पर की इतने करोड़ की कमाई

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर छा गई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, ओपनिंग डे पर की इतने करोड़ की कमाई

विक्की कौशल ने फिल्म ‘छावा’ के लिए जीतोड़ मेहनत की है। घंटों पसीने बहाकर किरदार के मुताबिक गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। और उनकी यह मेहनत रंग लेकर आई है। कल 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। भारतीय बॉक्स ऑफिस ही नहीं, दुनियाभर में फिल्म ने अच्छी कमाई की है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का ‘मारो देव बापू सेवालाल’ गाना हुआ रिलीज 

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है। विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं। विक्की ने जहां संभाजी महाराज की भूमिका अदा की है, रश्मिका उनकी पत्नी येसुबाई के रोल में नजर आई हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 33.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

यह भी पढ़ें -  री-रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'सनम तेरी कसम', सात दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपए 

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘छावा’ की लागत करीब 130 करोड़ रुपये है। इसके बजट को देखते हुए इसने ओपनिंग डे पर जबर्दस्त कमाई की है। साफ है कि फिल्म का भविष्य उज्ज्वल है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी ‘छावा’ ने कमाल दिखाया है। मेकर्स की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

यह भी पढ़ें -  अनुपम खेर ने अपनी नई फिल्म का किया एलान, साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ करेंगे काम

फिल्म ‘छावा’ पीरियड ड्रामा फिल्म है। क्रिटिक्स से भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, नील भूपलम, विनीत सिंह, डायना पेंटी और दिव्या दत्ता जैसे सितारे भी हैं। अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब के किरदार में दिखाई दिए हैं। ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनर साबित हुई है।

(साभार)

Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305