Connect with us

Valley Of flowers: आज से होगा फूलों की घाटी का दीदार, पांच सौ से अधिक प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल

उत्तराखंड

Valley Of flowers: आज से होगा फूलों की घाटी का दीदार, पांच सौ से अधिक प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल

विश्व खड़िया की घाटी आज बृहस्पतिवार संबंध के लिए खुल जाएगी। घाटी के पैदल रास्ते पर दो जगह भारी हिमखंड पसारे हैं। जोखिम को हिमखंडों के बीच से ही खुलेंगे। 87.50 वर्ग किमी में खिले हुए फूलों की घाटी हर साल एक जून से खुलती है और 31 लोगों को बंद कर दिया जाता है। इस अवधि में यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटक घाटी की प्राकृतिक सुंदरता और करीब 600 प्रजातियों के फूलों की दीदार करते हैं। इनमें मुख्य रूप से ब्रह्मकमल, फेनकमल, ब्लूपॉपी, मारियसियस, मैरीगोल्ड, गोल्डन रॉड, जैस्मिन, रोवन, शौचालय प्लावर, गोल्डन लीली सहित कई फूल खिलते हैं।

इसके साथ ही यहां दुलर्भ प्रजातियों के वन्य जीव हिम तेंदुआ, हिमालयन काले भालू, मोनाल, जंगली बिल्ली, कस्तूरी मृग आदि भी विचरण करते रहते हैं। नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ बिन मर्तोलिया का कहना है कि घाटी एक जून को खुल जाएगी। दो जगह हिमखंडों को काटकर रास्ता बनाया गया है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305