Connect with us

उत्तराखंड ने महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में जीते रजत और कांस्य पदक

उत्तराखंड

उत्तराखंड ने महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में जीते रजत और कांस्य पदक

देहरादून। उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेल की महिलाओं की 10,000 मीटर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए। इस रोमांचक दौड़ में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने 33:33.47 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। अंकिता ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 34:31.03 के समय के साथ रजत पदक और सोनिया ने 35:45.19 के समय के साथ कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें -  युवाओं के कौशल विकास पर करें फोकस- डॉ धन सिंह रावत

यह दौड़ उत्तराखंड की लॉन्ग डिस्टेंस दौड़ में बढ़ती ताकत का प्रमाण थी, जिसमें अंकिता और सोनिया ने अपनी दृढ़ता और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों की उपलब्धि ने राज्य की खेल प्रतिभा को नई पहचान दी है। खेल के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए अंकिता ने कहा, “मैंने हाल ही में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अब राष्ट्रीय खेलों में 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। इस उपलब्धि पर मुझे गर्व है, और मुझे यह भी खुशी है कि इस साल के राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में हो रहे हैं।”

यह भी पढ़ें -  घर घर में खिलाड़ी तैयार करना है मकसद - रेखा आर्या

सोनिया ने भी अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “यह मेरे लिए बहुत खास है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं पदक जीतूंगी, लेकिन कड़ी मेहनत और समर्पण से यह संभव हो पाया। यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है।” अंकिता और सोनिया के इस शानदार प्रदर्शन ने उत्तराखंड को गर्व महसूस कराया है और राज्य की खेल नीति को मजबूती दी है। उनकी इस सफलता ने आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक ऊंचा स्तर तय किया है, जिससे उत्तराखंड के एथलेटिक्स में उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदें और प्रबल हो गई हैं।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305