उत्तराखंड
Uttarakhand: बारातियों की गाड़ी खाई में गिरी, दुल्हे की मौसेरी बहन समेत तीन की मौत, 10 घायल
उत्तराखंड के कोटद्वार में बड़ा हादसा हो गया। दुल्हन को लेकर लौट रहे बाराती की गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में गिर गई। वाहन में चालक समेत 15 लोग सवार थे। इनमें तीन बारातियों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर लगते ही बसड़ा और गुनियाल गांव में मातम पसर गया। दुल्हा दुल्हन तो सुरक्षित पहुंच गए लेकिन तीन बारातियों की मौत की खबर से कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही लैंसडोन विधायक दिलीप रावत और कोटद्वार विधायक एवं स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण भी अस्पताल पहुंचे लेकिन दोनों को परिजनों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
घटना लैंसडोन तहसील क्षेत्र की है। गुनियाल गांव निवासी रोहित गुसाईं की शुक्रवार को शादी थी। जो कि बसड़ा गांव से हुई। शाम को दुल्हन की विदाई हुई। इसी दौरान बरातियों से भरी मैक्स जीप सिसल्डी-सिलवाड़ मोटर मार्ग पर नौगांव के पास खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ मौके पर पहुंचा और तुरंत रेस्क्यू चलाया। इससे पहले हादसे की खबर सुनते ही गांव से लोग घटनास्थल पर पहुंचे और खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में तीन बरातियों दुल्हे की मौसेरी बहन नूतन (35), मुकेश सिंह (35), धीरज सिंह (65) निवासी गुनियाल की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। वाहन में दो बच्चे भी थे। दोनों बच्चे सुरक्षित हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com