Connect with us

Uttarakhand Weather: आज इन 7 जिलों में भारी बारिश, जानें अपने जनपद में मौसम का हाल

उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: आज इन 7 जिलों में भारी बारिश, जानें अपने जनपद में मौसम का हाल

प्रदेशभर में मानसून की वर्षा का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बागेश्वर जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। देहरादून चमोली व नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं तेज वर्षा संभव है। प्रदेशभर में मानसून की वर्षा का दौर अभी जारी रहेगा। शुक्रवार को बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही देहरादून, चमोली व नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं तेज वर्षा संभव है। इन तीन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  Chardham Yatra समापन का काउंटडाउन शुरू, आज बंद होंगे गंगोत्री के कपाट, कल यमुनोत्री और बद्रीनाथ

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत व टिहरी जनपद में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति अथवा गरज के साथ वर्षा हो सकती है। गुरुवार को शहर के रायपुर, सहस्रधारा, हरिद्वार बाईपास, जाखन, एफआरआइ क्षेत्र में दोपहर दो से चार बजे के बीच रुक-रुककर तेज वर्षा हुई। इस दौरान करनपुर क्षेत्र में 40.मिमी, झाझरा में 38.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। अन्य मैदानी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल रहा, बादलों के बीच गर्मी व उमस ने बेहाल किया। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बीती रात को अधिकांश स्थानों पर वर्षा हुई। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में पूर्वाह्न व अपराह्न को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305