उत्तराखंड
Uttarakhand: कांग्रेस हाईकमान ने हरक सिंह रावत को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां करेंगे अब पार्टी के लिए काम
कांग्रेस हाईकमान ने हरक सिंह रावत को बड़ी जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने हरक सिंह रावत को ओडिशा में आगामी विधानसभा चुनाव और आम चुनावों के ऑब्जर्वर के लिए तैनात किया है. हरक सिंह रावत को ओडिशा के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किया गया है. उनके साथ इस लिस्ट में मीनाक्षी नटराजन और प्रगट सिंह का नाम भी शामिल है. बता दें हरक सिंह रावत कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. इन दिनों हरक सिंह रावत ईडी की जांच में फंसे हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर भी हरक सिंह रावत की चर्चा है. उनका नाम हरिद्वार लोकसभा सीट के आगे किया जा रहा था.
हरक सिंह रावत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई बार विधायक रह चुके हैं. हरक सिंह रावत के पास मंत्री रहने का एक लंबा चौड़ा अनुभव है. ऋषिकेश देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार में भी उनकी अच्छी खासी पकड़ है. मौजूदा समय में हरक सिंह रावत ED की पूछताछ के पचड़े में फंसे हुए हैं. हरक सिंह रावत का जन्म 15 दिसंबर 1960 को हुआ. वे श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले हैं. उन्होंने गढवाल केंद्रीय विवि से सियासत की शुरुआत की. साथ ही यहां वे प्रवक्ता भी रहे. 1984 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े. पहली बार चुनाव हारे. 1991 में फिर भाजपा के टिकट पर पौड़ी से लड़े. जिसमें उन्हें जीत मिली. तब यूपी में कल्याण सिंह सरकार थी. जिसमें वे पर्यटन मंत्री बने.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
