Connect with us

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग फाइनल, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा

उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग फाइनल, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें भी बढ़ रही है. 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा और कांग्रेस ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. जबकि, आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार हो चुकी है. कांग्रेस आज या कल पहली सूची जारी कर सकती है. सोमवार को दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लगभग 40 नामों को तय किया जा चुका है. लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने साफ कर दिया कि भले ही हमने नाम तय कर दिया हो लेकिन इसकी घोषणा आचार संहिता लगने के बाद ही की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  वन्यजीव संघर्ष पीड़ितों को राहत, आपदा प्रबंधन विभाग ने मुआवजा वितरण के लिए 15 करोड़ रुपये किए स्वीकृत

माना जा रहा है कि इसमें 40 से 45 नाम शामिल हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में संभावित नामों की एक लिस्ट भी वायरल हो रही है. भाजपा का भी दावा है कि उनकी लिस्ट लगभग तैयार है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में नामों पर मंथन होने के बाद जल्द ऐलान कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी होगी और बाकी नामों पर भी जल्द ही मोहर लगेगी.

यह भी पढ़ें -  टिहरी के ब्यासी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड की 40 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी:-

  • नैनीताल – संजीव आर्य
  • हल्द्वानी – सुमित ह्रदयेश
  • जागेश्वर – गोविंद कुंजवाल
  • रानीखेत – करन माहरा
  • केदारनाथ – मनोज रावत
  • मंगलौर – काजी निजामुद्दीन
  • लक्सर – हाजी तस्लीम
  • कलियर – फुरकान अहमद ..
  • भगवानपुर – ममता राकेश
  • श्रीनगर गढ़वाल – गणेश गोदियाल
  • बाजपुर – यशपाल आर्य
  • थराली – जीत राम आर्य
  • प्रतापनगर – विक्रम नेगी
  • चकराता – प्रीतम सिंह
  • गंगोत्री – विजयपाल सजवाण
  • विकासनगर – नवप्रभात
  • बद्रीनाथ – राजेन्द्र भंडारी
  • सहसपुर – राकेश सिंह नेगी
  • धर्मपुर – दिनेश अग्रवाल
  • डोईवाला – हीरा सिंह बिष्ट
  • पौड़ी गढ़वाल – नवल किशोर
  • कोटद्वार – सुरेंद्र नेगी
  • पिथौरागढ़ – मयूख महर
  • डीडीहाट – प्रदीप पाल
  • कपकोट – ललित फर्स्वाण
  • गंगोलीहाट – नारायण राम आर्य
  • द्वाराहाट – मदन बिष्ट
  • अल्मोड़ा – मनोज तिवारी
  • लोहाघाट – कुशाल सिंह
  • चंपावत – हिमेश खर्कवाल
  • रामनगर – रणजीत रावत
  • जसपुर – आदेश चैहान
  • किच्छा – तिलक राज बेहड़
  • नानकमत्ता – गोपाल राणा
  • खटीमा – भुवन कापड़ी
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305