Connect with us

उत्तराखंड: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आ धमका हाथियों का झुंड, और फिर..वायरल हुआ वीडियो

उत्तराखंड

उत्तराखंड: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आ धमका हाथियों का झुंड, और फिर..वायरल हुआ वीडियो

टांडा रेंज से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर एक हाथियों के झुंड को देखकर रेल के रुकने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में हाथी रेलवे ट्रैक को पार कर जंगल की दूसरी ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। टांडा रेंज के जंगल से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन हाथियों के लिए खतरनाक मानी जाती है।अब तक कई हाथी रेलवे ट्रैक को पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर टांडा जंगल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ट्रेन के सामने हाथियों का झुंड आ जाता है। हाथियों को देखकर लोको पायलट ट्रेन को रोक देता है। हाथियों के ट्रैक पार करने के बाद ट्रेन रवाना होती है।

यह भी पढ़ें -  साईबर अपराधों से बचाव के लिये दून पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

वन विभाग ने चलाया था लोको पायलट के साथ अभियान : तराई केंद्रीय वन प्रभाग के कर्मियों ने हाथियों को रेल हादसों से बचाने के लिए अभियान चलाया था। इसमें वनकर्मियों ने टांडा रेलमार्ग पर रेल संचालित करने वाले 40 लोको पायलट को हाथियों के आवागमन वाले 11 प्वाइंट दिखाए थे और इन प्वाइंट पर रेल की रफ्तार धीमी करने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें -  स्वदेशी उद्यमिता का आधार है महिलाएं- रेखा आर्या

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रेल हादसों के चलते टांडा रेलमार्ग पर हादसों में औसतन दो हाथियों की जान जाती है। उनके अनुसार, बीते पांच सालों में टांडा जंगल में हुए रेल हादसों से 10 हाथी अपनी जान गंवा चुके हैं।बीते दिनों लोको पायलट को 11 प्वाइंट दिखाए गए थे। हल्द्वानी-टांडा जंगल में लोको पायलट ने हाथियों को रास्ता देने का सराहनीय कार्य किया है। इससे रेलवे और वन विभाग में आपसी समन्वय बढ़ेगा। वैभव सिंह, डीएफओ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305