उत्तराखंड
Uttarakhand UCC: ड्राफ्ट कमेटी का 15 दिन का समय बढ़ाया गया
UCC ड्राफ्ट कमेटी का 15 दिन का समय बढ़ा दिया गया है. अब 15 दिन के बाद ही कमेटी मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंप सकती है. ड्राफ्ट कमेटी के रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार विधि वित्त और न्याय विभाग को रिपोर्ट भेजेगी. इसके बाद रिपोर्ट कैबिनेट से पास होने के बाद आगामी बजट सत्र में आएगी. उत्तराखंड सरकार के बजट सत्र के दौरान UCC विधेयक लाया जा सकता है. इससे पहले खबर थी कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट के लिए गठित कमेटी आज सीएम पुष्कर सिंह धामी रिपोर्ट सौंप सकती है. दरअसल, यूनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट के लिए गठित कमेटी का कार्यकाल आज यानी 26 जनवरी को पूरा हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा था कि कार्यकाल खत्म होने से पहले ही कमेटी उत्तराखंड सरकार को रिपोर्ट सौंप देगी.
उत्तराखंड के संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया था कि 26 से पहले कमेटी की रिपोर्ट मिल सकती है. इसके बाद सरकार तय करेगी इसके लिए विशेष सत्र आना है या फिर आने वाले बजट सत्र में ही इसे लाया जाएगा. बता दें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल तीन बार बढ़ाया जा चुका है. समान नागरिक संहिता का मतलब है कि सभी धर्मों के लिए एक ही कानून, अभी प्रत्येक धर्म का अपना कानून है, जिसके हिसाब से वह चलता है. वर्तमान में देश में केवल गोवा ही एकमात्र राज्य है, जहां यह कानून लागू है. गौरतलब है कि सत्ता में आने से पहले पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार ऐलान किया किया था कि सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया जाएगा. UCC का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक कमेटी बनाई थी. जिसमें रिटायर्ड जज रंजना प्रकाश देसाई को चेयरमैन बनाया गया था.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
