Connect with us

रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा: कार खाई में गिरने से दो की मौत चार लोग घायल

उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा: कार खाई में गिरने से दो की मौत चार लोग घायल

चोपड़ा-डुंगरी मोटर मार्ग पर कार हादसा हुआ है. हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा तीन लोग सामान्य घायल हैं. बताया जा रहा है कि कार में एक ही परिवार के सदस्य सवार थे. आज गुरुवार सुबह करीब 6 बजे चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर एक वाहन संख्या UK13A 4341 दुर्घनाग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों को जैसे ही सड़क हादसे की सूचना मिली वो राहत और बचाव के लिए दौड़ पड़े. इसी दौरान उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ को दुर्घटना की जानकारी दी. चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर सड़क हादसे की सूचना मिलते है राहत और बचाव दल तुरंत दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हुए.

यह भी पढ़ें -  आपदा के बाद केदारनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, स्थानीय लोगों के लिए आज से शुरू होगी फ्री हेली सेवा

तत्काल डीडीआरएफ (District Disaster Response Fund) और एसडीआरएफ (State Disaster Response Fund) की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. रेस्क्यू टीम ने दुर्घटना का शिकार हुए 6 लोगों का रेस्क्यू किया. दुर्घटना में कल्पेश्वरी पत्नी बुद्धि लाल उम्र 58 वर्ष की मौत हो गई. आरती पुत्री जीतपाल उम्र 24 वर्ष की भी दुर्घटना में मौत हो गई है. जीतपाल पुत्र बुद्धि लाल उम्र 50 वर्ष, बुद्धि लाल पुत्र हीरू लाल उम्र 70 वर्ष, देवेश्वरी देवी पत्नी जीतपाल उम्र 45 वर्ष और आरती पुत्री जीतपाल उम्र 27 वर्ष घायल हुए हैं. वाहन में सवार सभी लोग ग्राम डुंगरी गांव के निवासी हैं. ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं. रुद्रप्रयाग उत्तराखंड का एक दुर्गम पहाड़ी जिला है. यहां सड़क के एक ओर पहाड़ हैं तो दूसरी ओर खाई और नदी है.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305