Connect with us

दर्दनाक हादसा: चमोली जिले में दो सौ मीटर खाई में गिरा बोलेरो, पिता-बेटी की मौत.. दो लोग घायल

उत्तराखंड

दर्दनाक हादसा: चमोली जिले में दो सौ मीटर खाई में गिरा बोलेरो, पिता-बेटी की मौत.. दो लोग घायल

चमोली जिले से हादसे की खबर आ रही है। जहां नंदानगर-सुतोल मोटरमार्ग पर बोलेरो वाहन खाई में जा गिरा. इस हादसे में बोलेरो सवार पिता और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक और एक अन्य युवक घायल हो गया। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजन सदमे में है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को बुलेरो वाहन संख्या UK11 TA 1293 तीन यात्रियों को चमोली जिले के सुतोल गांव से लेकर नंदानगर बाजार की ओर जा रहा था तभी जैसे ही वाहन नंदानगर सुतोल मोटर मार्ग पर पेरी गांव के पास पहुँचा तो अचानक से वाहन का स्टीयरिंग लॉक हो गया जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सीधा नीचे गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी

जैसे ही इस घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली तो वे मदद के लिए तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना हुए। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया जिसके चलते सभी घायलों को सड़क पर पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में वाहन सवार भरत सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि, उनकी बेटी सपना ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके अलावा वाहन चालक गोविंद सिंह और युवक प्रताप सिंह घायल हो गए। हादसे में चालक गोविंद सिंह को हल्की चोटें आई हैं। जबकि, प्रताप की हालत गंभीर है। वहीं, घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल प्रताप को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ऐसे में हायर सेंटर ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305