उत्तराखंड
इस गणतंत्र दिवस राजपथ पर नजर आएगी उत्तराखंड की खूबसूरत झांकी, डोबरा-चांठी पुल, गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और भगवान बद्रीविशाल के होंगे दर्शन
गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day parade) पर राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में इस बार देवभूमि उत्तराखंड की झांकी नजर आएगी. 12 राज्यों में से हमारी देवभूमि की झांकी का चयन होना समस्त प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है. जिसमें मोक्षधाम भगवान बदरीविशाल, विश्वप्रसिद्ध टिहरी डैम, हेमकुंड साहिब, ऐतिहासिक डोबरा चांठी पुल से सजी देवभूमि उत्तराखंड की झांकी इस वर्ष गणतंत्र दिवस (Republic Day) राजपथ पर नजर आएगी.
नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान के मुताबिक देवभूमि उत्तराखंड की झांकी में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब को सबसे आगे. इसके बाद टिहरी बांध फिर डोबरा चांठी पुल और इसके बाद करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को दर्शाया जाएगा. कुमाऊं सांस्कृतिक लोककला दर्पण लोहाघाट चंपावत के 16 लोगों का सांस्कृति दल झांकी के साथ चलता नजर आएगा चौहान के मुताबिक राज्य गठन के बाद से अब तक 13 बार उत्तराखंड की झांकी का चयन हो चुका है.
राजपथ पर कब-कब नजर आई उत्तराखंड की झांकी-
- 2003 में फूलदेई
- 2005 में नंदा राजजात यात्रा
- 2006 में फूलों की घाटी
- 2007 में कार्बेट नेशनल पार्क
- 2009 में साहसिक पर्यटन
- 2010 में कुंभ मेला
- 2014 में जड़ी बूटी
- 2015 में केदारनाथ धाम पुनर्निमाण
- 2018 में ग्रामीण पर्यटन
- 2019 में अनासक्ति आश्रम कौसानी
- 2021 में केदारनाथ धाम की झांकी
जय उत्तराखंड!🚩
मोक्षधाम भगवान बदरीविशाल, विश्वप्रसिद्ध टिहरी डैम, हेमकुंड साहिब, ऐतिहासिक डोबरा चांठी पुल से सजी देवभूमि उत्तराखंड की झांकी इस वर्ष गणतंत्र दिवस राजपथ पर नजर आएगी।
12 राज्यों में से हमारी देवभूमि की झांकी का चयन होना समस्त प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है। pic.twitter.com/03dVhPgzjT
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 17, 2022
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com