Connect with us

पेरिस ओलंपिक के बाद राष्ट्रीय खेलों में ई वेस्ट का बेहतर उपयोग होगा

उत्तराखंड

पेरिस ओलंपिक के बाद राष्ट्रीय खेलों में ई वेस्ट का बेहतर उपयोग होगा

राष्ट्रीय खेलों की ग्रीन थीम कांसेप्ट -मोबाइल रीसाइक्लिंग यूनिट स्थापित होगी

देहरादून। एक पखवाड़े बाद 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ होगा। उत्तराखंड में आयोजित होने वाले इस खेल महाकुंभ में 9,728 पुरुष और महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन प्रतिष्ठित खेलों के सफल आयोजन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। खेलों का आयोजन देहरादून सहित आठ अन्य जिलों में किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से किए गए अनुरोध को स्वीकार करते हुए इन खेलों का उद्घाटन करने की सहमति दी है, जिससे इस बड़े खेल आयोजन के प्रति उत्साह और बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें -  स्वस्थ मतदाता, स्वस्थ लोकतंत्र की थीम पर दौड़ेंगे युवा

उत्तराखंड के खेल निदेशक प्रशांत आर्य ने इस वर्ष के राष्ट्रीय खेलों के लिए कुछ रोमांचक नई विशेषताओं का खुलासा किया। “यह पहला अवसर है जब राष्ट्रीय खेल राज्य में आयोजित किए जा रहे हैं और इसके लिए खेल संसाधनों, जिसमें स्टेडियम भी शामिल हैं, को तैयार किया गया है। 27 जनवरी से विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी यहां आना शुरू कर देंगे। आर्य ने बताया, “देहरादून में कुल 16 खेल प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि हरिद्वार में तीन, टिहरी में सात, उधम सिंह नगर में छह, नैनीताल में नौ और चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में एक-एक प्रतियोगिता का आयोजन होगा।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक ठंड का कहर जारी, जानिए आगामी दिनों में मौसम को लेकर क्या बोले मौसम वैज्ञानिक

खेल निदेशक आर्य ने कहा, “इस बार दो विशेष आकर्षण होंगे। पहली बार हम इन खेलों में एक ‘ग्रीन-थीम’ का कॉन्सेप्ट पेश कर रहे हैं। हमारा ध्यान ई-वेस्ट से मेडल बनाने पर होगा, जो कि पेरिस ओलंपिक के बाद किसी खेल आयोजन में पहली बार देखा जाएगा। यह पहल कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करेगी।”

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने तय किए स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम, कर्णप्रयाग से मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुरुआत

आर्य ने कहा, “खेल स्थल पर प्लास्टिक की बोतलों के लिए एक मोबाइल रिसाइक्लिंग यूनिट स्थापित की जाएगी, जिसमें डिस्टिल्ड पानी का उपयोग किया जाएगा। यह यूनिट ‘क्लियर’ कंपनी द्वारा स्थापित की जाएगी और यहां मोल्डेड कुर्सियाँ और बेंच भी बनाई जाएंगी।”

उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में आयोजित होगा, जबकि समापन समारोह 14 फरवरी को हल्द्वानी, नैनीताल जिले के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होगा।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305