Connect with us

मिड डे मील क़ो लेकर DG शिक्षा ने उच्चाधिकारियों को जारी किए ये सख्त निर्देश

उत्तराखंड

मिड डे मील क़ो लेकर DG शिक्षा ने उच्चाधिकारियों को जारी किए ये सख्त निर्देश

उत्तराखंड शिक्षा महकमे से आज की बड़ी खबर है कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को भोजन दिए जाने के संबंध में महकमे ने सख्त निर्देश जारी किए हैं, क्योंकि लगातार निरीक्षण के दौरान यह संज्ञान में आया है कि भोजन माताओं द्वारा जूते चप्पल पहनकर छात्र-छात्राओं को भोजन वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा कई स्थानों पर इस तरह की भी शिकायतें आई है कि विद्यालयों में शिक्षक व अन्य के द्वारा बच्चों के भोजन ग्रहण करने वाले स्थान पर जूता पहनकर विचरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने गोवर्धन पूजा पर किया गौ माता का पूजन और सेवा

लिहाजा सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को आज निर्देश जारी किए गए हैं की ऐसी खेद जनक स्थिति और संस्कार हीन स्थिति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं साथ ही बच्चों को डांट पट्टी में पंक्ति बंद बैठाने के पश्चात भोजन माता हैंड ग्लव्स पहनकर साफ-सुथरे तरीके से भोजन वितरण करें और जूते चप्पल का कतई प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  कुंडिया गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कार्पियो, तीन की मौत

राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी करते हुए यह भी कहां है कि सभी विद्यालयों में तत्काल यह निर्देश जारी किए जाएं और समय-समय पर इसके अनुपालन के लिए निरीक्षण किया जाए और लापरवाही होने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए।

 

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305