उत्तराखंड
राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नहीं जा रहे आईएएस आनंद वर्धन
उत्तराखंड नौकरशाही से आज की सबसे बड़ी खबर तो अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नहीं जा रहे आईएएस आनंद वर्धन प्रदेश सरकार ने लें लिया बड़ा फैसला। अपर मुख्य सचिव वरिष्ठ नौकरशाह आनंद बर्द्धन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की लगभग पूरी तैयारी थी। राज्य सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी जारी कर दिया था।
कुछ दिनों में उन्हें केंद्र से तैनाती आदेश होने वाले हैं, लेकिन इस बीच कार्मिक विभाग ने उनकी एनओसी को वापस ले लिया।केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी कर चुके अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को पूर्व में जारी एनओसी राज्य सरकार ने वापस ले ली है। केंद्र सरकार को उनकी वापसी का अनुरोध पत्र भी भेजा गया है। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने इसकी पुष्टि की है। सूत्रों की माने तो प्रदेश में अधिकारियो की कमी को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं खासकर वरिष्ठ अधिकारियो की कमी सरकार को बहुत खल रही हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com