उत्तराखंड
शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने जला दिया पूरा घर, एक के बाद एक हुए कई ब्लास्ट से सहमे लोग
देहरादून के काठबांग्ला क्षेत्र में बुधवार को आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. आग इतनी भयावह थी कि आसमान में सिर्फ काले धुएं का गुब्बार ही नजर आ रहा था. आसमान में काले धुएं का गुब्बार देखकर तो कई लोग सहम गए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने खुद ही किसी तरह आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक काठबांग्ला बस्ती में बुधवार दोपहर को अचानक से एक घर में आग लग गई. आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
मौके पर मौजूद लोग आग की लपटो को देखकर डर रहे थे. बताया जा रहा है कि घर में रखे सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए थे, जिस कारण सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज भी काफी दूर तक सुनाई दी. कुछ ही देर में आग पूरे घर में फैल गई. आग लगने के करीब 20 मिनट बाद स्थानीय पुलिस का जवान भी घटना स्थल पहुंचे. घटना स्थल शहर से काफी दूर था, इसीलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर थोड़ी देर से पहुंची. अच्छी बात यह है कि पहले एक घर और फिर दूसरे घर में आग लगने की घटना के दौरान आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया. राहत की बात ये है कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, इसीलिए कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन प्राथमिक तौर पर यहीं माना जा रहा है कि पहले घर में आग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
