उत्तराखंड
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, जानिए पत्र में क्या लिखा त्रिवेंद्र ने
आखिरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला से चुनाव ना लड़ने की चिट्ठी लिखकर हंगामा मचा दिया है. यह चिट्ठी ऐसे समय पर आई है, जो कुछ पहले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) ने कहा था, कि अगर पार्टी उन्हें कहेगी तो वह चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्हें पत्र लिखकर यह कहना पड़ रहा है. कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. पार्टी किसी और को टिकट दे दे जबकि त्रिवेंद्र सिंह रावत ही एकमात्र चेहरा डोईवाला क्षेत्र में थे.
डोईवाला के सर्वे में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत की सीट जिताने के लिए सबसे मुफीद चेहरा थे. लेकिन एकाएक उनका इस तरीके का पत्र लिखना समझ से परे है. माना जा रहा है, पार्टी आलाकमान नहीं चाहता कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जैसा सीनियर विधायक पुष्कर सिंह धामी जैसे जूनियर नेता के अंडर में चुनाव लड़े और काम करें माना जा रहा है. पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. लेकिन इन सबसे डोईवाला क्षेत्र में त्रिवेंद्र के करीबियों समर्थकों को बड़ा झटका लगा है. आइए आपको बताते हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पत्र में जेपी नड्डा को क्या कुछ लिखा है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
