Connect with us

चारधाम यात्रा को लेकर डीजीपी उत्तराखंड ने पुलिस कर्मियों को दिए ये निर्देश

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा को लेकर डीजीपी उत्तराखंड ने पुलिस कर्मियों को दिए ये निर्देश

दिनांक 16 अप्रैल, 2022 को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पर्यटन पुलिस कर्मियों हेतु पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

पर्यटन पुलिस के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण का उद्देश्य पर्यटन पुलिस के जवानों को अच्छा आचरण, व्यवहार, शिष्टाचार, पर्यटन संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए अतिथि देवो भवः भाव से पर्यटकों के साथ विनम्र, शालीन व्यवहार संवाद एवं दक्षता पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रशिक्षण देना था। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 11 अप्रैल, 2022 से प्रारम्भ हुआ था, जिसमें गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त जनपदों से कुल 89 उप निरीक्षक तथा आरक्षियों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें -  द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट हुए बंद, अब श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर में करेंगे दर्शन

समापन कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया कि चारधाम यात्रा का प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक यहां पर आकर जो अपने साथ अनुभव लेकर जांएगे उसमें आप सभी की अहम भूमिका होने जा रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि जितने भी तीर्थयात्री आ रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम या आपदा में न फसने पड़े। वे सकुशल अपने यात्रा करके अपने गनत्वयों को जाएं। पर्यटन पुलिस का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि वे पर्यटकों अधिक से अधिक मदद कर सकें। आपको अपने तैनाती स्थल से सम्बन्धित समस्त जानकारी एवं पर्यटन स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी होने के साथ-साथ अनुशासित होकर पर्यटकों के साथ मृदुल भाषी व विनम्र व्यवहार करना है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में प्रतिष्ठित स्कूल के भीतर बन रही थी अवैध मजार, हंगामा होने पर प्रशासन ने किया ध्वस्त

आप सभी अपने साथ फीडबैक रजिस्टर जरूर रखें और उसमें यात्रियों एवं पर्यटकों का फीडबैक लें। आप सभी को फ्रस्ट एण्ड बॉक्स दी जाएगी जोकि जीवन रक्षक दवाईयों से लैस होंगे। ताकि आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया जा सके। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए उन्होंने कहा की आप सभी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभवन्तित होकर पर्यटकों की सहायता करते हुये प्रदेश व उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करेगें।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305